The Truth behind Operation Bluestar

The Truth behind Operation Bluestar

Public Meeting on the occasion of the 30th anniversary of Operation Bluestar

Venue: Indian Society of International Law, near Supreme Court, Bhagwan Das Road, New Delhi
Date: June 8, 2014
Time: 10 AM

On June 6, 1984, the army attacked the Golden Temple in Amritsar, killing thousands of women, men and children. Following this, the army organised Operation Woodrose, targeting Gurudwaras all across Punjab. In the years that followed, thousands of innocent youth were killed in fake encounters, their bodies disposed off in the canals of Punjab. Recent revelations have shown the hand of the British government in Operation Bluestar.

Did the government have no choice except using violence, as it claimed, or was the Operation deliberately planned to communalise the atmosphere in the whole country and target people of one community as terrorists and anti-nationals?

In order to assess Operation Bluestar in the light of recent facts and to find ways to prevent such events in the future, Lok Raj Sangathan invites you to participate and give your views.

For further information contact: Birju Nayak – 9818575435

आॅपरेशन ब्लूस्टार के पीछे सच्चाई

आॅपरेशन ब्लूस्टार की तीसवीं सालगिरह के अवसर पर सभा

तिथि: 8 जून 2014
समय: प्रातः 10 बजे
स्थान: इंडियन सोसायटी आॅफ इंटरनेशनल लाॅ, सुप्रीम कोर्ट के निकट, भगवान दास रोड़, नई दिल्ली

6 जून 1984 को हिन्दोस्तानी सेना ने अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर पर आक्रमण किया और हजारों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद सेना ने आॅपरेशन वुडरोज़ का आयोजन किया जिसमें पंजाब के एक सिरे से दूसरे तक गुरूद्वारों को निशाना बनाया गया। इसके बाद के वर्षों में हजारों बेकसूर नौजवानों को फर्जी मुठभेड़ों में मारा गया और उनकी लाशों को पंजाब की नहरों में फैंक दिया गया। हाल में यह जाना गया है कि आॅपरेशन ब्लूस्टार में बर्तानवी सरकार का भी हाथ था।

क्या सरकार के पास हिंसा के सिवाय और कोई चारा नहीं था जैसा वह दावा करती है, या ये आॅपरेशन पूरे देश के माहौल को साम्प्रदायिक बनाने के लिये और एक खास समुदाय के लोगों को आतंकवादी और देशद्रोही बता कर निशाना बनाने के लिये जानबूझ कर योजनाबद्ध तरीके से किये गये थे?

हाल में उजागर हुये तथ्यों के आधार पर आॅपरेशन ब्लूस्टार का मूल्यांकन करने तथा ऐसे हादसों को भविष्य में रोकने के मकसद से लोक राज संगठन आपको इस सभा में आकर अपने विचार प्रकट करने का आमंत्रण देता है।

अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें: बिरजू नायक – 9818575435