लोक राज संगठन के सर्व हिंद उपाध्यक्ष, श्री हनुमान प्रसाद शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने 20 अक्तूबर को राजस्थान के नोहर में, नायब तहसीलदार को मुख्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें नकली खाद बनाने वालों को सज़ा दिलाने की मांग की गयी है। लोक राज संगठन के कार्यकर्ता ताराचंद स्वामी, कृष्ण नोखवाल आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
19 अक्तूबर 2022 को कृषि विभाग के अधिकारियों को यह सूचना मिली कि हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे की दुर्गा कॉलोनी में एक सूनसान जगह पर, एक मकान में देश की नामी कंपनियों के बैगों में सुपर फास्फेट तथा मिट्टी की गोलियां डालकर, डीएपी के नाम से नकली उर्वरक तैयार किया जा रहा है ।
कृषि अधिकारी जब वहां तहकीकात करने पहुंचे, तो उन्हें वहां पर बड़ी संख्या में नकली डीएपी के बैग मिले और उन बैगों पर नामी कंपनियों के ब्रांड की नकल की हुई थी, जैसे कि चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, इंडियन पोटाश लिमिटेड (आई.पी.एल.), आदि । उस मकान से सिंगल सुपर फास्फेट व एडिटीव के सैकड़ों बैग पाए गए, जिन उपकरणों की मदद से नकली उर्वरक तैयार किया जा रहा था। इलेक्ट्रिक कांटा, पावर स्प्रेयर, बिल बुक, रजिस्टर, मोबाइल आदि भी मिले।
इस छापे में बहुत बड़े पैमाने पर नकली उर्वरक बनाने का धंधा सामने आया है। किसानों को सरसों और गेहूं की बिजाई के लिये डीएपी और यूरिया नहीं मिल रही है, तो ऐसे में नकली उर्वरक बेचने वाले कालाबाजारियों के चंगुल में फंसकर, किसान नकली उर्वरक भी ऊंचे दामों पर खरीदने के लिये मजबूर हो रहे हैं ।
मुख्यमंत्री के नाम से दिये गये इस ज्ञापन में कहा गया है कि अपराधियों को शीघ्र जेल में डालकर, मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, जिससे किसान और किसानी को बचाया जा सके। अभी तक कितना नकली उर्वरक किसानों में बिक चुका है, इसकी जांच करके किसानों को जानकारी दी जाए, ताकि सरकार किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा समय पर देकर, किसानों को हुए नुकसान की भरपाई कर सके।
लोक राज संगठन ने ऐलान किया है कि अगर अपराधियों को फ़ौरन गिरफ्तार करके सज़ा न दी गयी और इस मामले में अगर अधिकारी तुरंत जांच करके किसानों को जानकारी नहीं देते, तो लोक राज संगठन सभी किसान संगठनों को एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील करेगा।