राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ की उपतहसील रामगगढ़ में अमरसिंह ब्रांच की संयुक्त किसान संघर्ष समिति की बैठक जाट धर्मशाला में 7 अक्तूबर को संपन्न हुई।
समिति में चर्चा की गई कि अमरसिंह मेन ब्रांच से मिलने वाले सिंचाई के पानी से संबंधित मांगों को लेकर संघर्ष किया जाये। प्रशासन के टालमटोल के कारण ये सभी मांगें आज तक लंबित हैं। फसलों के समर्थन मूल्य पर खरीदी की समस्याओं पर चर्चा की गई।
मीटिंग में तय किया गया कि प्रशासन के समक्ष ये सभी मांगें उठाई जायेंगी। उठाई जाने वाली मांगों के शामिल है कि – अमरसिंह ब्रांच में 355 क्यूसेक पानी दिया जाये, मेन ब्रांच में लगे 30 अवैध मोगों को हटाया जाये, पानी चोरी को तुरंत रोका जाये, नहर के पटड़ो पर पाइप दबाकर डिग्गियों में पानी भरने के नाम पर की जा रही चोरी को रोक जाये, हरियाणा और पंजाब से सिधमुख नहर का पानी लाया जाये, खरीफ की फ़सलों को समर्थन मूल्य पर अविलंब खरीदा जाये, आदि।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 अक्तूबर, 2022 को किसान महापंचायत की जायेगी। 30 अक्तूबर के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार से संबंधित मांगों के लिए बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने की तैयारी के लिये, अमरसिंह ब्रांच के गांवों में संघर्ष समिति पदयात्रा करेगी और जागरुकता अभियान चलाएगी। पदयात्रा के बाद आगे रणनीति क्षेत्र के किसानों की राय से तय की जाएगी।
इस मीटिंग में लोक राज संगठन के अनेक सदस्यों ने हिस्सा लिया।