30 जून को राजस्थान में जिला हनुमानगढ़, नोहर की उप-तहसील रामगढ़ में लोक राज संगठन की अगुवाई में किसानों ने धरने का आयोजन किया। धरने में आस-पास के गांवों से किसानों और उनके सरपंचों ने हिस्सा लिया। यह धरना खरीफ-2019 की फ़सल के बीमा के मुआवजे़ का जल्द भुगतान कराने की मांग को लेकर रखा गया। किसानों की ओर से कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
![]() |
विदित रहे कि पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के मुआवजे़ के भुगतान को लेकर देशभर के किसानों को सरकार और बीमा कंपनियों से संघर्ष करना पड़ रहा है। उप-तहसील रामगढ़ के किसान खरीफ-2019 की फ़सल के लिये हुये नुकसान के बीमा के मुआवजे़ का भुगतान न किये जाने को लेकर लगातार दो महीने से सरकार के समक्ष ज्ञापन देकर अपनी मांग रखते आ रहे हैं।
कलेक्टर के नाम दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि खरीफ-2019 के लिये प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के अन्तर्गत उप-तहसील रामगढ़ के बहुत सारे किसानों को बीमा मुआवजे़ का भुगतान नही मिला है। इसके लिए संगठन ने बार-बार आपके समक्ष मांग रखी कि बीमा कम्पनी द्वारा मुआवजे़ का भुगतान जल्द से करवाया जाये।
ज्ञापन में किसानों की ओर से उपखण्ड अधिकारी को संबोधित करते हुये बताया गया है कि आपको 15 जून को सूचना दी गई थी कि इस इलाके के बहुत से किसानों को बीमा का भुगतान नहीं मिल रहा है। इसलिये तुरंत बीमा मुआवज़ा का भुगतान सुनिश्चित किया जाये। परन्तु इन 15 दिनों के दौरान प्रशासन, बीमा कम्पनी अथवा कृषि विभाग से किसी प्रकार का जवाब नहीं मिला है। इसलिये यदि बीमा मुआवजे़ का भुगतान नहीं मिला तो हम 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। इस दौरान अगर आन्दोलन उग्र रूप लेता है तो उसका उत्तरदायित्व प्रशासन का होगा।
धरने को अगुवाई देने वालों में शामिल थे – लोक राज संगठन के सर्व हिन्द उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा, ओम प्रकाश सहू (पूर्व सरपंच उज्जलवास), धर्मेन्दर सहारण, रामसिंह सोखल, नरेश लांगर, धर्मपाल खाती, राहुल लकेसर, बनवारी भांभू, रोहताश थोरी, रूपेश शर्मा, पूर्णराम सहारण, राम प्रसाद जांगिड़, श्योराम नैंण, कृष्ण कुमार नोखवाल, पालाराम भांभू, देवीलाल लकेसर, इक़बाल खां, मनीराम लकेसर, बनवारी देव (पूर्व सरपंच), बलबीर खीचड़, आदि।