8 मार्च, 2020 को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील की उप-तहसील रामगढ़ में लोक राज संगठन की स्थानीय समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई और फैसले लिए गए।

समिति की बैठक में, रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर फ्लाई ओवर, प्लेटफार्म को ऊंचा करना, बुकिंग आफिस व यात्री विश्राम गृह का निर्माण करवाने के लिये गार्ड के माध्यम से डी.आर.एम. को ज्ञापन देने का फैसला लिया गया। इसके अलावा, गांव के सौन्दर्यीकरण हेतु वर्तमान सरपंच से चर्चा हुई। मुख्य चैपाल व ऐतिहासिक धरोहर कालोनी का सौन्दर्यीकरण करने के लिये विचार-विमर्श हुआ। गांव में जल निकासी की माकूल व्यवस्था करने हेतू विचार-विमर्श किया गया।

यह तय किया गया कि 13 मार्च, दोपहर 2 बजे आने वाली रेलगाड़ी के गार्ड को डी.आर.एम. के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। 23 मार्च, 2020 को ‘वर्तमान हालात’ विषय पर गोष्ठी करने का फैसला किया गया।

By admin