6 मार्च, 2020 को लोक राज संगठन के सर्व हिन्द उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा की अगुवाई में राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील में आने वाले नोहर रेलवे स्टेशन के मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
इसमें मांग की गई कि स्टेशन पर पटरियों को पार करने के लिये फ्लाई ओवर बनाया जाये, प्लेटफार्म को ऊंचा किया जाये, बुकिंग आफिस और विश्रामगृह का निर्माण कराया जाये।
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज़ किया जायेगा।