Scol-Water-2019-July113 जुलाई, 2019 को संजय कालोनी की लोक राज समिति की अगुवाई में स्थानीय निवासियों ने दक्षिण दिल्ली नगर-निगम के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ और हरकेश नगर वार्ड में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग को लेकर ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में प्रदर्शन की।

विदित है बीते साल से लोक राज समिति ने इस वार्ड में सफाई की अव्यवस्था को लेकर दिल्ली नगर-निगम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार शिकायत की गई है। बावजूद, दिल्ली नगर-निगम के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

इस प्रदर्शन में निवासी बढ़-चढ़कर शामिल हुए। बच्चों ने अपने हाथों में प्लाकार्ड लिए थे – जिस पर लिखा था कि ‘एम.सी.डी. पर हल्ला बोल।’, ‘हरकेश नगर वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करो’ इत्यादि।
प्रदर्शन, रविदास मंदिर पहुंचकर एक सभा में बदल गई। जिसमें विभिन्न समिति और स्थानीय लोगों ने अपनी बात रखी। उन्होंने अपनी बातों में दिल्ली नगर-निगम को चेतवानी दी कि अगर जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं की गई तो नगर-निगम के मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।

Scol-Water-2019-July-2

By admin