लंबे समय से गंदगी से जूझ रहे गांव रामगढ़ के होलिका चैक स्थित जोहड़ पर गांववासियों को 14 जुलाई को श्रमदान करके जल संरक्षण का संकल्प लिया। राजस्थान पत्रिका अमृतम् जलम् अभियान के तहत लोक जन समिति, रामगढ़ सेवा समिति, ग्राम विकास कमेटी के साथ बड़ी संख्या में गांववासियों ने कचरा हटाने के लिए श्रमदान किया। अभियान के तहत गांववासियों ने जोहड़ को साफ सुथरा रखने, सार्वजनिक स्थानों पर पौधा-रोपण कर उनकी सार-संभाल करने, बरसात के पानी को एकत्रित करने, बढ़ते प्रदूषण को रोकने और सफाई व्यवस्था में सहयोग देने का संकल्प लिया।

उपरोक्त अभियान और संघर्षों में, लोक राज संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा, लोक जन समिति अध्यक्ष कृष्ण नोखवाल, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष नत्थूराम होदकाशिया, रामगढ़ सेवा समिति सचिव पालाराम भांभू, उपसरपंच चेतराम लकेसर, धर्मपाल खाती, मिटूराम, गिरधारी सिगाठिया, पन्नालाल, कैलाश स्वामी, कुलदीप भांभू, एडवोकेट ओम साहू, कन्हैयालाल जैन, राममुर्ति, बलवंत भांभू, मनीराम लकेसर, कृष्ण सागर, खिराज बनवारी होदकाशिया, मोमन सहारण, रामचन्द खासी, चेतराम, लालचन्द नाई ने बढ़चढ़कर अगुवाई दी।

By admin