water stagnation-Nohar

water stagnation-Nohar9 जुलाई, 2019 को राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के उप-तहसील रामगढ़ में पानी निकासी समस्या के समाधान की मांग को लेकर गांववासियों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में गांववासियों ने हिस्सा लिया। गांववासियों ने पंचायत प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की।

गांववासियों ने बताया कि उपतहसील रामगढ़ में मेगा हाइवे से रामगढ़ उज्लवास होते हुए संपर्क सड़क का निर्माण किया गया था। इस सड़क का लेबल सही नहीं होने के कारण इस क्षेत्र में पानी निकासी की समस्या गंभीर हो गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध मे कुछ ही दिन पूर्व विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर स्थिति से अवगत करवा दिया गया था।

water stagnation-Nohar 2

इसके बावजूद, ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके चलते 15 जुलाई की शाम को मानसून की पहली बारिश में ही गांव जलमग्न हो गया। घर और फसल का नुकसान हुआ।

गांववासियों ने ज्ञापन में अदूरदर्शितापूर्ण निर्माण कार्यों की जांच करवाकर पानी निकासी का मास्टर प्लान तैयार करने की मांग की है।

By admin