नई दिल्ली 23 दिसंबर, 2018 को दक्षिण दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 के रिहायसी कालोनियों के निवासियों ने जल अधिकार कनेक्शन योजना को लागू करवाने के लिए जन-जागृति अभियान चलाया।
इस अभियान के जरिय लोगों को बताया जा रहा है कि दिल्ली के अधिकतम गांव, झुग्गी-झोपड़ी, पुनर्वासित व कच्ची कालोनी में रहने वाले नागरिकों को ‘पानी’ के लिए पानी के टैंकरों के पीछे दौड़ना पड़ता है। यह आधुनिक और सभ्य नागरिक समाज पर एक कलंक है।
घर-घर पानी कनेक्शन की जायज़ मांग को लोक राज समिति 2004 से उठा रही है। मांग बहुत साधारण है। बिजली की भांति, बिना किसी भेदभाव के दिजेबी घर-घर पीने का पानी उपलब्ध कराए। उचित शुल्क लें। ऐसा करने से, न सिर्फ वोट बैंक की गंदी राजनीति रूकेगी, बल्कि पानी की बर्बादी, टैंकर पर अनावश्यक खर्च, अबाध भूमिगत पानी की चोरी, भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। दिजेबी की आय बढ़ेगी। नए रोजगार बढ़ेंगे।