7 अक्टूबर, 2018 को दक्षिण दिल्ली के हरकेश नगर वार्ड के अंतर्गत आने वाली कालोनियों के लोगों ने ‘घर-घर जलबोर्ड पानी का कनेक्शन दो’ व ‘हरकेश नगर वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करो’ की मांग को लेकर एक दिन का धरना संजय कालोनी में आयोजित किया।

Poster demanding basic facilities for people in slums

धरने की अगुवाई लोक राज संगठन की स्थानीय समिति ने की। धरने में स्थानीय समिति के अध्यक्ष शिवाजी, उपाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, उप-सचिव प्रदीप चैहान, सचिव लोकेश के अलावा, अमरेश, चरणसिंह, छोटन शाह, अखिल मंडल, विरेन्द्र, भुनेश्वर, राकेश, सुधीर, बोबी, राहुल, दीपक, दीपक झा, रितेश शर्मा, सतीश कुमार, शशी, ओम प्रकाश इत्यादि उपस्थित थे। इसके अलावा, इस धरने में स्थानीय निवासियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

धरनास्थल पर शाम 4 बजे से एक जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरूआत, प्रदीप चैहान की प्रगतिशील कविताओं से हुई।

जनसभा को संबोधित करने वालों में थे – लोक राज संगठन के दिल्ली सचिव बिरजू नायक, प्रवासी सेना के अध्यक्ष मनोज राय, कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी से संतोष कुमार, पुरोगामी महिला संगठन से रेणू, युवा संदेश समिति से संतोष कुमार व रोहतास, लोक राज समिति के शिवाजी और नागेश्वर सिंह आदि।

By LRS Delhi correspondent

. .
. .
. .

By admin