.

2 अक्तूबर, 2018 को नई दिल्ली में, तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदिरा कल्याण विहार की समस्याओं को लेकर 12 घंटे का धरना किया गया। धरने की अगुवाई प्रवासी सेना ने की। श्री मनोज राय सहित धरने में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।

धरना में मांग की गई कि:

  • इंदिरा कल्याण विहार के बीच से बहने वाले मुख्य नाले को पक्का कवर किया जाए;
  • मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था करो;
  • पानी के लिये घर-घर नल की व्यवस्था करो
  • एमसीडी स्कूल में साफ-सफाई, पीने योग्य पानी, साफ शौचालय, आदि बुनियादी सुविधानों अच्छी व्यवस्था करो
  • इंदिरा कल्याण विहार को सांसद गोद लें और यहां की सफाई व्यवस्था को ठीक करें।

लोक राज समिति (संजय कालोनी) के उपाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, सचिव लोकेश कुमार, उपसचिव प्रदीप चैहान ने धरना स्थल पर पहुंचकर, प्रवासी सेना द्वारा उठायी जा रही मांगों का समर्थन किया और धरने को संबोधित किया।

संबोधन में लोकेश कुमार ने उपस्थिति लोगों से अपील की कि, हम सभी मिलकर घर-घर पानी में कनेक्शन लाने के लिए संघर्ष करें। इस विधानसभा क्षेत्र में जनता की बुनियादी सुविधाओं की बढ़ती समस्याओं के समाधान के लिये सरकार से मांग करें।

. .

 

 
. .

By admin