राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में 2 जुलाई, 2018 को रामगढ़ उपतहसील में लोक जन समिति का सम्मेलन हुआ, जिसमें नयी कार्यकारिणी का चुनाव हुआ।
नई कार्यकारिणी की मीटिंग में यह तय किया गया कि तीन साल पहले मंजूर किये गये बिजली सब स्टेशन (जी.एस.एस.) को अतिशीघ्र लगवाने के लिये बिजली विभाग पर दबाव बनाया जायेगा। जन स्वास्थ्य आभियांत्रिकी विभाग (पी.एच.ई.डी.) की ओर से जनसंख्या के आधार पर मंजूर की गई पानी की बड़ी डिग्गियों को बनवाने के लिये संघर्ष अतिशीघ्र शुरू किया जायेगा। इसके साथ-साथ, परंपरागत जल स्रोतों के जीर्णोंद्धार जीणोंद्धार के लिये तथा जोहड़ों के सौंदर्यीकरण के लिए पंचायत समिति और जिला परिषद पर दबाव बनाने के लिये संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। उपरोक्त कार्यों के अतिशीघ्र न होने की स्थिति में आंदोलनात्मक कदम उठाने का नोटिस देने का भी निर्णय लिया गया।
समिति के नव-निर्वाचित अध्यक्ष डा. कृष्ण कुमार नोखवाल की अध्यक्षता में यह मीटिंग हुई। अंत में समिति के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों सहित लोक राज संगठन के सर्व हिन्द उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा ने सम्मेलन को संबोधित किया।