![]() |
4 जुलाई, 2018 को राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के शिक्षकों ने सातवें वेतन आयोग को लागू करने, पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाने और राजस्थान में बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने, आदि मांगों को लेकर पूरे राजस्थान में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
इसी के तहत जिला हनुमान गढ़ की शाखा ने भी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को शिक्षक संघ के अनेक वक्ताओं सहित, शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष और लोक राज संगठन के सर्व हिन्द उपाध्यक्ष ने भी संबोधित किया।