मनरेगा के अंतर्गत हनुमानगढ़ जिले में संविदा पद पर कार्यरत कर्मियों को नियमित किये जाने की मांग को लेकर, कर्मचारी 12 जून से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। कर्मचारियों ने जिला प्रमुख को अपनी मांगों से अवगत करवाया कि – 2013 में मनरेगा संविदा पर नियोजित रोज़गार सहायक, कम्प्यूटर आपरेटर, लेखा सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक आदि अनेक पदों को नियमित करने के लिये सरकार द्वारा घाषित योजनाओं को लागू किया जाये। मनरेगा कर्मचारी मंच हनुमानगढ़ के सक्रिय कार्यकर्ता इस धरने में शामिल हुये।
नोहर पंचायत समिति के समक्ष धरनारत मनरेगा कर्मी |
लोक राज संगठन के राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष हनुमान प्रशाद शर्मा ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर, इन संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग पर जोर दिया।
अखिला राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने 21 जनू को उपखंड कार्यालय पर मनरेगा संविदा कर्मियों के आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया।
नोहर स्टेशन पर रेल के समय को बदलने के लिये संघर्ष
राजस्थान के नोहर में लोक राज संगठन ने बीकानेर डीआरएम को ज्ञापन भेजा है। इसमें मांग की गई है कि सादुलपुर-हनुमानगढ़ के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी संख्या 04778 के समय को बदला जाये और पुनः पुराने समय पर चलाया जाये। संगठन ने डीआरएम को चेतावनी दी है कि यदि समय नहीं बदला गया तो आंदोलन को और तेज़ किया जायेगा।
विदित रहे कि सादुलपुर-हनुमान गढ़ के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी का समय शाम 7 बजे से बदलकर रात्रि 9 बजे कर दिया गया था, जिससे कि यात्रियों को भारी दिक्कतें आ रही हैं। लोक राज संगठन की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने संगठित होकर यह मांग उठाई है कि इस गाड़ी को पुनः अपने पुराने समय पर चलाया जाये। इसके लिये 18 मार्च को नोहर रेलवे स्टेशन पर एक धरना भी दिया गया था और जल संसाधन मंत्री तथा रेलवे के अधिकारियों को इस बाबत ज्ञापन भी सौंपे गये थे।