लोक राज संगठन के अगुवाई में 4 अप्रैल, 2018 को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नेाहर स्टेशन पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह धरना सादुलपुर-हनुमानगढ़ यात्री गाड़ी 04778 के समय परिवर्तन की मांग सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर किया गया।
इस धरने में लोक राज संगठन के सदस्यों सहित अनेक संगठनों के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाग लिया। धरने में पश्चिम रेलवे के मंडल प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया। धरने को विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।
उपर: धरने का दृष्य, दायें: गुरुजी हनुमान प्रसाद शर्मा अन्य नेताओं के साथ स्टेशन पर, नीचे: पत्रिका के नोहर संस्करण में धरने की खबर और 5-सूत्रीय मांगपत्र का बैनर |
|
संबोधित करने वालों में शामिल थे – लोक राज संगठन के सर्व हिन्द उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा, पूर्व सरपंच ओम सहू, जिला परिषद सदस्य मंगेज चैधरी, रतन अरोड़ा, कबीर निमेश दाहुजा, लीलूराम लकेसर, एडवोकेट राजेन्द्र सिहाग, कन्हैयालाल जैन, सुरेश स्वामी, बलवंत भंाभू, भीम सहारण, बनवारी भांभू, वार्ड पंच धर्मपाल, राजबीर खीचड़, सरपंच रामकुमार, भंवर खान, मदन बेनीवाल, लक्ष्मी नारायाण बेनीवाल, धर्मपाल लकेसर, हनुमान गोदारा, अनिल श्योराण, नियामत अली, दाताराम खोत, हेतराम सिंवर, मांगे राम बैरड़, लक्ष्मण देदड़, कृष्ण नोखवाल, राजेश खाती, सूरज देइदास, रामप्रताप सोनी, बहादुर सिंह राहण, अशोक बाठला, गोपाल सिरसा आदि।
विदित रहे कि इस इलाके के लोग पिछले कई महीनों से उपरोक्त गाड़ी के समय परिवर्तन की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। इस गाड़ी का समय, पहले शाम 7 बजे होता था, जिसे अब बदलकर 9ः15 पर कर दिया गया। यह समय स्थानीय लोगों और रोजाना यात्रा करने वालों के लिये अनुकूल नहीं है।
मांग पत्र में दी गई मांगें इस प्रकार हैं:
1. हनुमानगढ़-सादुलपुर स्पेशल यात्री गाड़ी 04778 के चलने का समय पूर्व की भांति शाम 7 बजे किया जाये।
2. सभी यात्री गाड़ियां हाल्ट स्टेशनों सहित सभी स्टेशनों पर रोकी जाये।
3. नोहर रेलवे स्टेशन पर व्यापारियों के लिये माल गोदाम का निर्माण किया जाये।
4. नोहर रेलवे स्टेशन का उत्तरी हिस्सा व हाल्ट स्टेशनों के प्लेटफार्म हाई लेबल किये जाये।
5. लंबी दूरी की गाड़ियों सहित दो और यात्री गाड़ियां चलाई जाये।