Thumbnail

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : 1984 के सिख विरोधी दंगों की 33वीं बरसी पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के नजदीक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इसमें स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। लोक राज संगठन के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन में बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे थे। इस दौरान बच्चों ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील के साथ-साथ सिख दंगों के दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग भी की।

Children demand punish the guilty

बच्चे बोले-1984 के सिख विरोधी दंगों के दोषियों को मिले सख्त सजा
 

प्रदर्शन के दौरान लोक राज संगठन के अध्यक्ष एस राघवन ने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। इसके लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां कर ली गई थीं। यह नरसंहार हमारे शासकों की बांटो और राज करो की रणनीति का हिस्सा था। ठीक इसी तरह से देश में अन्य दंगे भी हुए हैं, जिनके गुनहगारों को सख्त सजा नहीं मिल पाई है। इस प्रदर्शन में कई दूसरे संगठनों ने भी हिस्सा लिया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के नजदीक बुधवार को 19

By admin