अमरीकी राष्ट्रपति के हिन्दोस्तान के संभावित दौरे पर
यह सूचना मिली है कि जल्दी ही भविष्य में अमरीका के राष्ट्रपति हिन्दोस्तान के दौरे पर आयेंगे। अमरीकी राज्य पूरी दुनिया में आतंकवाद का स्रोत है, जो दूसरे देशों की संप्रभुता का उल्लंघन करता है तथा युद्ध व दुनिया के लोगों का विनाश आयोजित करता है। लोक राज संगठन का 7वां सर्व हिन्द अधिवेशन यह प्रस्ताव पारित करता है कि हम सभी लोग और संस्थाएं, जो लोगों के अधिकारों के लिए और राजकीय आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ रहे हैं, के साथ मिलकर अमरीकी राज्य के मुखिये के दौरे का विरोध करेंगे।
रेलवे के निजीकरण के विरोध में
भारतीय रेलवे हिन्दोस्तान की धमनी कहलाता है। 2.3 करोड़ लोग प्रतिदिन रेलवे में यात्रा करते हैं। सरकार की लापरवाही व निजीकरण की प्रक्रिया के चलते, लाखों यात्रियों की सुरक्षा को न्यूनतम प्राथमिकता दी जा रही है। रेलवे में भयानक दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। हाल में, मुंबई की भयावह दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हो गयी है और कई लोग घायल हैं। यह सब सरकार की नीतियों का ही नतीजा है। इन हालतों में सरकार 90,000 करोड़ का कर्ज लेकर मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन बना रही है, यह बहुत ही निंदनीय है। यह अधिवेशन मांग करता है कि सरकार रेलवे का निजीकरण बंद करके, सुरक्षा और रेलवे व्यवस्था में सुधारने के लिए निवेश करे।