नगर निगम चुनाव 2017 में, हरकेशनगर (वार्ड न. 92-एस) लोक राज समिति द्वारा समर्थित लोगों के उम्मीदवार, शिवाजी के चुनावी प्रचार अभियान (चुनाव चिन्ह सीटी) में सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय नौजवान और लोग लगातार शामिल हो रहे हैं।
11 अप्रैल से चल रहे इस अभियान में उम्मीदवार की विशिष्टता यह है कि वह लोक राज समिति के सदस्य बतौर पानी, शौच व्यवस्था और लोगों की सभी बुनियादी समस्याओं के लिये संघर्ष करता आया है, जिसके फलस्वरूप सरकार को ऐसी कुछ सुविधाएं देने को मज़बूर होना पड़ा हैं। जैसे कि यूनानी दवाखाना को शुरू करवाना, शौचालयों को पुनर्निमाण करवाना, डी.टी.सी. बस सेवा को अपने इलाके में दोबारा शुरू करवाना, सड़कों पर लाईट के लिये संघर्ष आदि शामिल हैं, जिसकी लंबी सूची है।
शिवाजी ने एक एफिडेविट भी बनाया है जिसमें उसने लोगों को यह अधिकार दिया है कि अगर वह लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं रहता तो लोगों और उनकी लोकराज समितियों को यह अधिकार होगा कि वे उसे वापिस बुला सकते हैं। अभियान की कुछ झलकियां देखिये फोटो एल्बम में.