2 सितंबर को लोक राज संगठन के सर्व हिन्द उपाध्यक्ष श्री हनुमान प्रसाद शर्मा ने राजस्थान के लोगों और किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी नोहर (राजस्थान) के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा। इसी दिन मजदूर वर्ग की सर्व हिन्द हड़ताल के अवसर पर लोक राज संगठन की नोहर परिषद और मजदूर एकता कमेटी नोहर ने संयुक्त रूप से मांग पत्र तैयार किया और हड़ताल के समर्थन में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और हड़ताल में भाग लिया।