thumb-water-LRS-1

thumb-water-LRS-1दिल्ली की समस्त लोक राज समितियां पानी का कनेक्शन हर घर में सुनिश्चित हो, इस मांग को लेकर आगामी 27 जुलाई, 2016 को जंतर-मंतर पर विशाल धरना करने जा रही है। इस धरने में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने के लिए लोक राज समिति संजय कालोनी के साथियों ने 13 जुलाई, 2016 को रात 8.00 बजे कालोनी के घर-घर जाकर हस्ताक्षर और योगदान लेने का अभियान शुरू किया।

इस अभियान के तहत ई ब्लाक में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय निवासी बढ़-चढ़कर शामिल हुये। लोगों ने कहा कि जब सरकार बिजली का कनेक्शन हर घर में लगा सकती है, तो पानी का कनेक्शन क्यों नहीं, हमें टैंकर की भीख नहीं अधिकार चाहिए।

लोगों ने खुद आगे आकर 27 जुलाई के धरने में शामिल होने के लिए अपना नाम व फोन नम्बर दिया और आर्थिक सहयोग भी दिया।

15072016-2  15072016-3  15072016-4

By admin