SC-1-10Jul

पुर्नवास कालोनी की बैठक 10 जुलाई, 2016 को हुई। बैठक में चर्चा के लिये अजेंडा था 1. किये कामों की समीक्षा 2. जल बोर्ड द्वारा मदनपुर खादर में पीने का पानी दिया जाये’।
समिति में चर्चा किया गया कि 19 मई, 2016 को लोक राज संगठन द्वारा एक लेटर मुख्यमंत्री को दिया गया था। जिसके साथ मुम्बई हाईकोर्ट का जजमेंट भी संलग्न था। लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से कोई भी साकारात्मक जवाब नहीं दिया गया। समिति में यह फैसला लिया गया कि दिल्ली की सभी लोक राज समितियां मिलकर 27 जुलाई, को पीने के पानी की मांग को लेकर दिल्ली सरकार का घेराव करेंगीं।

SC-1-10Jul  SC-2-10Jul  SC-3-10Jul  SC-4-10Jul

SC-5-10Jul

SC-6-10Jul

By admin