21.2.2016 को लोक राज संगठन की अगुवाई में दक्षिण दिल्ली में स्थित संगम विहार के लोगेां ने "अपने अधिकारों के लिए समिति में एकजुट हो" इस नारे के साथ लोक राज समिति का गठन बहुत ही उत्साह से किया!
इस समिति में चुनेगें सदस्यों ने अपने लोगों के विश्वास पर खरे उतरेने और लोगों के संघर्ष को और तेज करने का वचन लिया|