111.jpg

111.jpgसाम्प्रदायिकता के विषय पर लोक राज संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा डी.टी.इ.ए स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र छाात्राओं के बीच एक प्रस्तुति पेश की गई जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस प्रस्तुति के माध्यम से बताया गया कि 1857 से लेकर आज तक जो बर्तानवीं उपनिवेशवादियों की देन है उसे किस प्रकार बरकरार रखा गया है। हमारी एकता को तोड़ने के लिए उन्हेाने जाति ,धर्म , लिंग आदि का सहारा लिया था और आज भी उसे बरकरार रखा गया है। कोई भी कांड होता है तो यही दिखाया जाता है कि मुसलमान ने किया ,सरदार ने किया लेकिन मदद करने के लिए ये ही हमारे साथ आते है। हम सब एक साथ रहते है तो फिर कैसे एक पल में दंगे आयोजित होते है। आज भी जब लोग अपने अधिकारों की दिशा में एकजुट होतें है तो उनकी एकता को तोड़ने के लिए दंगों को अंजाम दिया जाता है और पूरा इल्जाम लोगों पर डाला जाता है ।

हमारा इतिहास बहुत ही प्रेरणादायक है जिसमें सभी एक साथ मिलकर रहते आए है सभी ने आजादी की लड़ाई एक साथ लड़ी लेकिन जिस आजादी के लिए हमारे शहीदों ने कुर्बानी दी वह आज भी अधुरी है आज भी दुनिया में गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी से लोग बेहाल है आज भी शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार कहने भर को, लेकिन लागू किस पर होता है जो न्याय व्यवस्था हमारे यहां पर है उसको हम देख सकते है कि वह किस के लिए है। आज भी हजारों नौजवान बिना किसी कारण जेलों में बंद है लेकिन हमारी न्याय व्यवस्था उसकी सुध नही लेती। कोई भी सरकार सता में रहे लेकिन हालात में परिवर्तन नही होता क्योंकि हमारी व्यवस्था ही ऐसी है। इन सभी बातों को लेते हुए छात्रों केा समझाया गया और अंत में यही बताया कि जो भी हमारे सामने पेश किया जाता है उस पर तुरंत भरोसा न करके उसके पीछे क्या तथ्य है उसे जानना जरूरी है। हमारी एकता में बहुत ताकत है उसे हमें नही टूटने देना है।

112.jpgकई छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी कि जो बताया है वह पहले हमें नही बताया हमें नया जानने का मौका मिला है और हमें बहुत अच्छा लगा है इससे हमारी जागरूकता बढ़ी है और इसे हम आगे लेकर जाएंगें ।

By admin