लोक राज संगठन की तहसील कमेटी रामगढ़ द्वारा, उप-तहसील कार्यालय पर 24 अगस्त, 2015 को जन समस्याओं के निराकरण के लिये, विशाल धरना दिया गया। जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को 15 सूत्री मांग-पत्र सौंपा गया।
प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
- गुडिया, पदमपुरा, रजपरिया से बरवाली तक सड़क निर्माण करवाकर इन गांवों को उप-तहसील से जोड़ा जाये।
- गांव ललाना से ढीलकी जाटान तक सड़क निर्माण करवाकर ललाना ग्राम पंचायत को उप-तहसील से जोड़ा जाये।
- ढीलकी जाटान से मुंसरी तक सड़क निर्माण करवाया जाये।
- उप-तहसील क्षेत्र में एकमात्र रामगढ़ में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी.एच.सी.) है जिसका बजट स्वीकृत नहीं होने के कारण भवन के अभाव में, डाक्टरों व अन्य कर्मचारियों के रिक्त पदों और चिकित्सा यंत्रो की कमी के कारण आपातकालीन मरीज तो क्या बाहरी रोगियों को भी इलाज के लिये बाहर जाने को मजबूर होना पड़ता है। अतः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी.एच.सी.) का बजट स्वीकृत करवाकर, भवन निर्माण कर अति-शीघ्र रिक्त पदों को भरा जाये।
- रामगढ़ में विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया जाये।
- परलीका विद्युत सब स्टेशन पर बिजली से संबन्धित सामान नहीं होने के कारण गोगामेड़ी जाना पड़ता है, इसलिये सभी विद्युत सब स्टेशनों पर बिजली से संबन्धित सामान उपलब्ध करवाया जाये।
- रामगढ़ में करीब 120 वर्ष पूर्व महाराजा गंगासिंह द्वारा बनवाया गया ऐतिहासिक विश्रामगृह जो जीर्ण-शीर्ण हालात में है, बजट स्वीकृत कर मरम्मत करवाई जावे तथा ऐसी सभी ऐतिहासिक धरोहरों की रक्षा की जाये।
- रामगढ़ व परलीका गांव में जनसंख्या भार बढ़ने के कारण जलदाय विभाग की वर्तमान डिग्गियां प्रयाप्त नहीं हैं। अतः अतिरिक्त डिग्गियों का निर्माण करवाया जावे तथा उप-तहसील क्षेत्र की सभी डिग्गियों की सफाई करवाई जाये।
- अमरसिंह ब्रांच को उसके हिस्से का पूरा पानी दिलवाकर नेठराना, दीपलाना नहर व इनके माईनरों को टेल तक पानी दिया जाये।
- घग्घर नदी का जो पानी हरियाणा सरकार नाला निकालकर जमाल तक लाकर सिंचाई कर अपने किसानों को खुशहाल कर दिया है। उसी नाले को जमाल से बरवाली की तरफ निकाल कर पदमपुरा, गुडिया, रजपुरिया, बरवाली होते हुए साहवा तक के असिंचित कृषि भूमि को सरसब्ज किया जा सकता है। अतः उक्त नाले को अति-शीघ्र निकाला जावे जिससे बरसाती घग्घर नदी के पानी से होने वाली बरबादी से बचा जा सके।
- नोहर-भादरा मेगा हाई-वे से उज्जलवास, ढीलकी जाटान को जाने वाली सड़क रामगढ़ रेलवे अंडर-ब्रिज तक पूरी टूट चुकी है, उसका पुनः निर्माण करवाकर आगे की सड़क का पेच वर्क करवाया जाये।
- गोगामेड़ी मेला क्षेत्र बेरीकेट्स के अंदर यात्रियों की लंबी कतार में पानी की व्यवस्था, मेले क्षेत्र में यात्रियों के लिये अलग से चिकित्सा सुविधा तथा शौचालय निर्माण करवाये जायें। जेबकतरों, अपराधियों, असामाजिक तत्वों से यात्रियों की रक्षा के लिये अतिरिक्त पुलिस दलों की व्यवस्था की जाये।
- मेले क्षेत्र को कई ज़ोनो में बांटकर ज़ोन-प्रभारी नियुक्त कर उनकी जवाबदेही तय की जावे और मेले में रात्रिकालीन गस्ती-दलों की संख्या बढ़ाई जाये।
धरना स्थल पर सभा हुई। इस सभा को का. ओम साहू (पूर्व महासचिव, राजस्थान सरपंच युनियन), मदन बैनीवाल (अध्यक्ष, मजदूर किसान व्यापारी संयुक्त संघर्ष समिति), का. हंसराज शर्मा (जिलाध्यक्ष, लोक राज संगठन हनुमानगढ़), कैलाश स्वामी (पंचायत समिति सदस्य), प्रताप सिंह बैनीवाल (जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक दल), का. दुनीचंद (लोक राज संगठन- हरियाणा), का. अशोक ( लोक राज संगठन- हरियाणा), कासीराम साहू (अध्यक्ष, ग्राम विकास समिति रामगढ़), पन्नालाल पारीक (अध्यक्ष, रामगढ़ सेवा समिति), ग्राम पंचायत रामगढ़ सरपंच बनवारी देव, पूर्व सरपंच धर्मपाल भांभू, जोगेन्द्रसिंह सोखल (अध्यक्ष, किसान मोर्चा लोक राज संगठन रामगढ), इनके अलावा तहसील कमेटी के अध्यक्ष मोहर सिंह बेहड़, सचिव रमेश देव, डा. कृष्ण नोखवाल, मनीराम लकेसर, कन्हैयालाल जैन, एन.टी.आर जल वितरण समिति के अध्यक्ष जुगलाल, डी.पी.एन. जल वितरण समिति के अध्यक्ष बनवारीलाल साहू, डा. विनोद नोखवाल, भागीरथ देव आदि ने अपने विचार रखे।
लोक राज संगठन तहसील कमेटी नोहर के प्रवक्ता गणेश सेनी ने बताया कि वक्ताओं ने राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए सितम्बर के अन्त में व अक्टूवर के प्रथम सप्ताह में जोरदार आन्दोलन की तैयारी के लिये 31 अगस्त, 2015 को किसान विश्रामगृह नोहर में बैठक करने का निर्णय लिया।
अंत में लोक राज संगठन के सर्वहिन्द उपाध्यक्ष हनुमानप्रसाद शर्मा ने सरमायदारों की मैनेजर इन सरकारों की मजदूर-किसान-विरोधी नीतियों पर बोलते हुए, हिन्दोस्तानीे पूंजीवादी, फासीवादी व साम्राज्यवादी राज्य को उखाड़ फेंक कर मजदूरों किसानों के राज्य कायम करने के इंकलाबी संघर्ष की तैयारी के आह्वान के साथ, सभा का समापन किया।