कैथल, हरियाणा में अधिग्रहीत भूमि के लिए मुआवजे़ की वृद्धि की मांग को लेकर, तितरम मोड़ पर 20 जुलाई से किसानों का धरना चल रहा है तथा दो किसानों का आमरण अनशन भी अगस्त के आरंभ से जारी है। जैसा कि पहले रिपोर्ट किया गया था, मजदूर एकता लहर के संवाददाताओं ने 26-27 जुलाई को आंदोलित किसानों से साक्षात्कार किया था और किसानों के जायज़ संघर्ष का समर्थन किया था।

उसके बाद, जन संघर्ष मंच, हरियाणा के दो सदस्यों – प्रांतीय अध्यक्ष फूल सिंह गौतम और मंच के प्रांतीय प्रचार सचिव कामरेड सोमनाथ – की टीम ने किसानों की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए, किसानों के अनिश्चितकालीन धरने का दौरा किया।

उन्होंने अधिग्रहीत भूमि के लिये मुआवजे़ में बढ़ोतरी की किसानों की मांग को पूरी तरह से न्याय संगत पाया। उन्होंने सरकार के हठपूर्ण एवं अन्यायपूर्ण रवैये की, तथा आंदोलित किसानों के खिलाफ़ सरकार द्वारा मामले दर्ज किये जाने की कड़ी निंदा की।

उन्होंने किसानों के संघर्ष का पुरजोर समर्थन किया तथा सरकार से निवेदन किया कि आंदोलित किसानों से तुरंत बात करे और उचित मुआवज़ा प्रदान करके इस समस्या का समाधान करे।

By admin