पूर्वी दिल्ली में स्थित शशी गार्डन की मजदूर बस्तियों – शास्त्री मोहल्ला, जवाहर, मोहल्ला, महात्मा गांधी कैंप और खोखापटरी कैंप – में लोक राज संगठन कई वर्षों से निवासियों को अपने अधिकारों – पानी, शौचप्रबंध, सफाई, सुरक्षा, बेहतर परिवहन सेवा, स्कूल तथा अन्य मूल अधिकारों के लिये संगठित करता आ रहा है। ‘अधिकारों के लिये संघर्ष’ के इस अभियान के तहत, शशी गार्डन की इन बस्तियों की लोक राज समिति ने 16 अगस्त को नौजवानों व बच्चों के लिये प्रतिभा विकास प्रतियोगिता तथा शाम को जन सभा आयोजित की थी।
शशी गार्डन के जवाहर मोहल्ला के पार्क में इस जन सभा का आयोजन किया गया। पार्क को लोक राज संगठन के नारों वाले बैनरों से सजाया गया था जैसे कि “हम हैं इसके मालिक, हम हैं हिन्दोस्तान, मजदूर, किसान, औरत और जवान!”; “नीतिगत फैसले लेने का अधिकार लोगों के हाथों में हो!”; “भ्रष्टाचार का एक इलाज-लोक राज, लोक राज!”; “शासन सत्ता अपने हाथ, जुल्म अन्याय करें समाप्त!”; “प्रतिनिधियों का चयन और वापस बुलाने का अधिकार लोगों के पास हो!”; “संगठित हो, हुक्मरान बनो, और समाज को बदल डालो!”; “हमारी समस्याओं का एक इलाज-लोक राज, लोक राज!”; ”अपने अधिकारों को हासिल करने के लिये लोक राज समितियों में संगठित हों!”; इत्यादि।
तपती गर्मी के बावजूद सभी प्रतियोगी समय से पहले ही मैदान में पहुंच गये। यह कार्यक्रम दो सत्रों में रखा गया था। सुबह, पहले सत्र में क्विज, निबंध और चित्रकला की प्रतियोगिताएं रखी गई थी। इन प्रतियोगिताओं में 5वीं कक्षा के बच्चों से लेकर स्नातक तक के सैकड़ों नौजवान लड़कों और लड़कियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
क्विज़ प्रतियोगिता में हमारे देश व दुनिया के इतिहास की प्रमुख घटनाओं तथा समाज में तब्दीली लाने वाले व्यक्तियों के बारे में बच्चों व नौजवानों की जानकारी को परखा गया। 6ठी से 8वीं के बच्चों के लिये निबंध प्रतियोगिता के विषय थे: ‘शिक्षा पाने में मेरी समस्याएं’, ‘मंै और मेरी कालोनी’, ‘मैं देश के लिये क्या कर सकता हूं’। 9वीं से 10वीं कक्षा के बच्चों के लिये निबंध विषय थे: ‘बांटो और राज करो’, ‘मैं समाज के लिये क्या करना चाहता हूं’, ‘राजनीतिक बदलाव और उसके प्रभाव’। कक्षा 11वीं से स्नातक के नौजवानों के लिये निबंध के विषय थे: दाखिले में अंक प्रतिशत का खेल, मैं समाज के लिये क्या करना चाहता हूं?, हमें क्या-क्या अधिकार चाहिये? चित्रकला प्रतियोगिता में 6ठी से 8वीं कक्षा के बच्चों के लिये विषय थे: ‘बाज़ार का दृश्य’, ‘मेरी कालोनी’, ‘किसी भी खेल का दृश्य’। 9वीं से 10वीं कक्षा के बच्चों के लिये विषय थे: ‘हाकी के खेल का दृश्य’, ‘मेले का दृश्य’, ‘सब्जी मंडी का दृश्य’। 11वीं से स्नातक के नौजवानों के लिये विषय थे: ‘पार्क में खेलते बच्चांे का दृश्य’, ‘रेलवे स्टेशन का दृश्य’ और किसी भी क्रांतिकारी का चित्र’।
शाम को दूसरे सत्र में, जन सभा शुरू होने से पहले ही भारी वर्षा शुरू हो गयी वर्षा के कारण पूरा मैदान पानी से भर गया। इसके बावजूद भी प्रतियोगी और लोक राज संगठन के कार्यकर्ता वहीं पर डटे रहे। वर्षा बंद होने के उपरांत वहां सभी बच्चे और नौजवान तथा उनके परिजन मैदान में पहुंच गये। शशी गार्डन के निवासी और लोक राज संगठन के सक्रिय नौजवान साथी, कौशल ने सभा को संबोधित किया। सभी का स्वागत करते हुये कौशल ने सभी भागीदार बच्चों व नौजवानों के उत्साह और रचनात्मकता तथा जागरुक सोच की सराहना की। लोक राज संगठन द्वारा चलाये जा रहे ‘अधिकारों के संघर्ष’ की मुहिम के तहत, दिल्ली के विभिन्न रिहायशी बस्तियों में चल रहे संघर्षों और कार्यक्रमों का उन्होंने वर्णन दिया। उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने नौजवानों के उत्साह और जागरुकता को बढ़ाने के लिये लोक राज संगठन के प्रति आभार प्रकट किया।
लोक राज संगठन के सर्व हिन्द अध्यक्ष एस. राघवन ने अपने विचार दिये। श्री राघवन ने समझाया कि लोक राज संगठन का उद्देश्य है लोगों को सत्ता में लाना एक ऐसा नया समाज बनाना, जिसमें लोग खुद अपने मालिक होंगे। गरीबी, बेरोज़गारी और साम्प्रदायिक हिंसा से मुक्त उस नये समाज की रचना करने में नौजवानों की अहम भूमिका है। आज की प्रतियोगिताओं के दौरान, यहां के बच्चों और नौजवानों ने जो रचनात्मकता, उत्साह, कल्पना तथा दूरदर्शी विचार प्रकट किये, उनसे हम पूरी उम्मीद कर सकते हैं कि हमारे नौजवान अवश्य ही अपने अधिकारों के संघर्ष में विजयी होंगे तथा उस नये समाज की रचना करेंगे, जो हमारे देशवासियों का सपना है।
नौजवान साथी रूपेश ने संगठन का धन्यवाद किया कि इतने अच्छे से प्रतियोगिता को आयोजित किया, धूप, उमस और बारिस होेने के बावजूद जिसमें सैकड़ों नौजवानों ने भाग लिया। आज नौजवान और बच्चे मोबाइल और इंटरनेट में बिजी रहते हैं जिससे कि उनका मानसिक विकास नहीं हो पाता है। मैं संगठन से निवेदन करता हूं कि भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करें जिससे कि बच्चों और नौजवानों की प्रतिभा को और उजागर किया जा सके।
इसके बाद, नया दौर पार्टी के अध्यक्ष डा. संजीव छिब्बर, पाॅपुलर फ्रंट के आरिफ और शुभचिंतक, डा. के.के. अरोड़ा ने सभा को संबोधित किया और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिये।
सभा के अंत में, लोक राज संगठन के दिल्ली सचिव, बिरजू नायक ने कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी नौजवानों को धन्यवाद देते हुये, उन्हें अपने अधिकारों के लिये संघर्ष में जुड़ने का आह्वान किया।