राजस्थान में 17 अगस्त को निकाय चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने टिकट देकर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। कुछ उम्मीदवार, जिनको या तो पार्टियों द्वारा टिकट नहीं दिया गया या लोगों ने इक्कट्ठे होकर पार्टी सिस्टम से नाराज़ होकर चुनाव मैदान में उतारे हैं।

ऐसे में, लोक राज संगठन लोगों को आह्वान करता है कि चुनाव के बाद बनने वाले बोर्डों व निकाय प्रशासन में, सत्ता के केन्द्र में, लोगों को लाने के लिये पार्टी हाईकमान द्वारा थोपे उम्मीदवारों को हरायें, लोगों द्वारा चुने गये उम्मीदवारों को जितायें।

उम्मीदवार से वार्ड के 70 प्रतिशत लोग असन्तुष्ट होने पर पद त्याग करने, बोर्ड के लिये आवंटित बजट से होने वाले कार्य लोगों की सहमति से खर्च करने का शपथ-पत्र लें।

मोहल्ले-मोहल्ले में लोक समितियों का गठन करें। समय-समय पर बैठक करें, जिसमें पार्षद की उपस्थिति में विकास कार्यों पर चर्चा करें। आगे के कार्यों की प्राथमिकता तय करें, जिसमें पार्षद की जवाबदेही तय हो।

By admin