पूरे राजस्थान में किसान, मजदूर, शिक्षक, छात्र तथा सरकारी कर्मचारी आज संघर्ष के रास्ते पर उतरे हैं। उन पर लगातार बढ़ते हमलों का वे डटकर विरोध कर रहे हैं। लोक राज संगठन की राजस्थान इकाई इन संघर्षों के बीच में लोगों की एकता बनाने में लगी हुई है। हर जगह गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में लोक राज समितियां बनाने का प्रयास हो रहा है।

इसी दौरान, राजस्थान सरकार ने अचानक नगर-पालिका चुनाव की घोषणा की है। यह चुनाव 17 अगस्त को होने वाला है।

इस अवसर पर लोक राज संगठन ने मतदाताओं को एक अपील जारी की है। (देखिए बॉक्स) इसे रावतसर, नोहर, भादरा, हनुमानगढ़ तथा अन्य शहरों में लोगों के बीच में बांटा गया है।

इसी बीच, 12 अगस्त, 2015 को नोहर तहसील की लोक राज संगठन की समिति की बैठक रामगढ़ की कुम्हार धर्मशाला में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मोहर सिंह बेरड ने की।

इसमें यह फैसला लिया गया कि उपतहसील रामगढ़ के लोगों की समस्याओं को उजागर करने के लिए 24 अगस्त, 2015 को उपतहसील कार्यालय के सामने विशाल धरना दिया जायेगा।

इसके अलावा, अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में नोहर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर जन समस्याओं को लेकर विशाल प्रर्दशन किया जायेगा।

लोक राज संगठन के नोहर तहसील के कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में जी-जान से जुटे हुए हैं।

By admin