सन सत्ता अपने हाथ, जुल्म अन्याय करें समाप्त!
नागरिक बहनों और भार्इयो!
हम सभी महिला और पुरुष, बुजुर्ग और जवान, पांच वर्षीय लड़की के उपर हुये वहशी हमले की खबर से बहुत गुस्से में हैं। हम अपना गुस्सा प्रकट करने के लिये सड़कों पर निकलकर आये हैं। राजनीतिक पार्टियों के सदस्य, ट्रेड यूनियन, महिला संगठन और नौजवान और छात्र संगठन, पेशेवर लोग, एन.जी.ओ. हम सब मिलकर इसका विरोध कर रहे हैं। हम एम्स और जंतर-मंतर जैसी जगहों पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं और साथ ही साथ अपनी रिहायशी कालोनियों में भी।