जन विरोध को नजरअंदाज करके सरकार महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में] जैतापुर परमाणु प्रकल्प जबरन लगाना चाहती है। उस इलाके में भूचाल का भूंकप का बहुत बड़ा खतरा है और गत पंद्रह सालों में उस इलाके में दर्जनों बार भूकंप का झटका लगा है और बेहद हानि हुई है। उसी हानि की कई छवियां यहां पेश हैं।